Advertisment

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी, चेक करें 10 ग्राम का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी, चेक करें 10 ग्राम का भाव

author-image
News Bansal
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी, चेक करें 10 ग्राम का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है। कई दिनों बाद आज चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार, 2 जून को चांदी की कीमत में 931 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सोने की बात की जाए तो सोना आज मामलू गिरावट 47 रुपये दर्ज की गई है।

Advertisment

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में आई गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 116 रुपए की हानि के साथ 48,772 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसके साथ ही चांदी 1,291 रुपए टूटकर 70,836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48,888 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था और चांदी भी 72,127 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) के मुताबिक, 2 जून की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत 49272 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) का रेट 71482 रुपये प्रति किलो रहा।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं।

Advertisment
business news in hindi gold price Gold Price News Gold Price Today Gold Silver Price Today Silver Price Today सोने चांदी का भाव आज आज चांदी का भाव आज सोने का भाव check the price of 10 grams Gold prices fall Gold Prices in Noida Gold Prices Today in NCR silver also fades
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें