/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/gold-7.jpeg)
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में आज मंगलवार 20 अप्रैल 2021 को गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का भाव 139 रुपये की गिरावट के साथ 47,254 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,850 रुपये के हाई पर पहुंचा था।
वहीं, चांदी (Silver Price Today) मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। मई वायदा चांदी के भाव (Silver Price) में 0.45 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 225 रुपये की मजबूती के साथ 68,635 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
अंतरराष्टीय बाजार की बात करें तो अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावर में मंदी का दौर चल रहा है और इसी बीच सोने की दरों में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले सत्र में हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,766.32 डॉलर प्रति औंस पर था। ब्रोकरेज ने कहा कि 1725 डॉलर से नीचे की गिरावट में मंदी के संकेत हो सकते हैं।
क्या फिर से गिरेगा सोने का भाव या बढ़ेगा?
अभी सोना 47,291 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुका है। वहीं अगस्त में सोने ने 2010 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ था, जिससे अब तक 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में और भी गिरावट आएगी। माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us