/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-25-at-16.56.26-1.jpeg)
Gold Silver price today: राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में नरमी रही और यह 141 रुपये लुढ़ककर 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी इस दौरान 43 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार के मुकाबले आज यानी सोमवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49,186 रुपये पर खुला।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,853.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रहा था। चांदी 25.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सर्राफा बाजार स्थिरता की तलाश में है।
MCX पर आज चांदी वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 66,885 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों में चांदी के भाव भी अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे आ चुके हैं. इसकी वजह से चांदी में निचले स्तरों पर खरीदारी देखी जा रही है। जिससे चांदी की चमक आज बढ़ गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें