नयी दिल्ली, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत (Gold Silver Price Today) 322 रुपए घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई।
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत (Gold price) में गिरावट और रुपये की तेजी के चलते ऐसा हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी (Silver Price) भी 972 रुपये घटकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के चलते दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोना 1,825 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।