/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-32-2.jpg)
Gold Silver Price Today: शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वही पर सोना-चांदी की जमकर खरीददारी हो रही है ऐसे में आज अगर आप शादी की शॉपिंग का प्लान बना रहे है तो दिन अच्छा है। आज सोना अपने ऑल टाइम हाई से सीधे 1,000 रुपये नीचे आ गया है जो 57,800 के ऊपर खुला है।
सोने की रफ्तार तेज तो चांदी कैसी
आपको बताते चलें कि, वायदा बाजार में यह 1000 रुपये सोना सस्ता हुआ है। जहां पर सोने की रफ्तार देखते हुए इसे 60,000 के लेवल पर फोरकास्ट भी मिला है अगर ओपनिंग रेट की बात करें तो MCX Gold आज 249 रुपये या 0.43% की गिरावट के साथ खुला है और इसकी कीमत 57,865 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई है. इसकी पिछली क्लोजिंग 58,114 रुपये पर हुई. इस दौरान चांदी 143 रुपये या 0.2% की तेजी के साथ 70,347 रुपये के आसपास खुली। चांदी की कीमत भी 1,491 रुपए के उछाल के साथ 71,666 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने (Gold Price) की हाजिर कीमत 770 रुपए की तेजी के साथ 58,680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
इंटरनेशल मार्केट में कितना हुआ दाम
आपको बताते चलें कि, शुक्रवार की सुबह भारतीय समयानुसार 9:15 के आसपास यूएस गोल्ड गिरावट पर दर्ज हुआ. यह 1,930 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी हरे निशान में 23.615 डॉलर पर दर्ज हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें