Advertisment

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के रेट

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। भारत के त्योहारी सीजन में 22 कैरेट सोना धनतेरस तक 62 हजार के पार पहुंच जाएगा।

author-image
Bansal news
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के  रेट

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। विशेषज्ञों की माने तो भारत के त्योहारी सीजन में 22 कैरेट सोना धनतेरस तक 62 हजार के पार पहुंच जाएगा। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 65 हजार के आसपास पहुंच जाएगा। हालांकि, गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार को शुरुआती कारोबार में 10 रुपये उछल गई, इसके बाद, दस ग्राम सोने की कीमत 62,630 रुपये पर पहुंच गयी।

Advertisment

22 कैरेट सोने की कीमत में भी 10 रुपये की तेजी आई, जिसके बाद ये 57,410 रुपये पर बिका। दूसरी ओर, चांदी की कीमत अपरिवर्तित रही, एक किलोग्राम चांदी 74,600 रुपये पर बिका। मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 62,630 रुपये है।

जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 62,780 रुपये, बेंगलुरु में 62,630 रुपये और चेन्नई में 62,960 रुपये है। मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 57,710 रुपये है। वहीं, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोना 57,560 रुपये, बेंगलुरु में 57,410 रुपये और चेन्नई में 57,710 रुपये पर बिक रहा है।

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम    57,560     रुपये है। राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम  62,780    है।

Advertisment

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

Advertisment
Gold Gold Price Today gold silver price Gold silver rate Silver Silver Price Today Bullion Market commodity Market Gold Silver Price on 26 october 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें