Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में बीते कई दिनों से ठहराव की स्थिति बनी हुई है। 8 अप्रैल को किमतों में बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। एमसीएक्स (MCX) पर, सोना जून वायदा 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 46,359 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं, चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में चांदी में तेजी दर्ज की गई।
राष्ट्रीय राजधानी में आज 24 कैरेट की पीली धातु 182 रुपये बढ़कर 45,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी की बात करें, तो यह 725 रुपये बढ़कर 66,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 65,450 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,744 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत 25.30 डॉलर प्रति औंस पर रही।
पिछले हफ्ते एमसीएक्स (MCX) पर सोने का भाव 44,100 रुपये प्रति दस ग्राम तक लुढ़क गया था. कमजोर अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कुछ नरमी से वैश्विक बाजारों में सोने में हल्की रिकवरी दिखी है।