/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/GOLD-SILVER-PRICE-1-2-1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2.jpg)
नई दिल्ली, Gold Silver Price Today दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 113 रुपये बढ़कर 50,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
जानें सोना-चांदी के दाम
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तर्ज पर चांदी भी 428 रुपये उछलकर 53,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुओं का भाव स्थिर रहा। इनके भाव क्रमश: 1,711 डॉलर प्रति औंस और 18.15 डॉलर प्रति औंस पर थे।
ग्लोबल मार्केट में दाम
एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,711 डॉलर प्रति औंस थी, जिससे यहां सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई। शुक्रवार को सुधार के बाद डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव दिखा।’’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें