Advertisment

Gold-Silver Price Today: सस्ती हुई चांदी, सोने के भाव में आई तेजी, खरीद से पहले जानें आपके शहर में क्या है आज का भाव

Gold-Silver Price Today 18 अप्रैल 2025 को सोने की कीमत ₹97,700 के पार और चांदी ₹99,900 प्रति किलो तक पहुंच गई। इंदौर और उज्जैन समेत देश के प्रमुख शहरों में जानें ताजा सोना-चांदी रेट, और बढ़ते रुझानों की वजह। On April 18, 2025, gold price in India crossed ₹97,700 per tola and silver neared ₹99,900 per kg. Check latest gold and silver rates in Indore, Ujjain, and major cities, and know why prices are rising.

author-image
Ashi sharma
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में रोज बदलाव हो रहा है, लेकिन 18 अप्रैल 2025 को इन दोनों धातुओं ने फिर रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोने की कीमत 97,700 रुपये प्रति तोला के पार पहुंच गई है, वहीं चांदी 99,900 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

Advertisment

इंदौर में सोने का भाव 

सराफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली। सोना केडबरी 400 रुपए की तेजी के साथ ₹94,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में 1,000 रुपए की गिरावट आई और इसका भाव ₹96,800 प्रति किलो दर्ज किया गया।

चांदी की मांग कमजोर, खरीदार पीछे हटे

चांदी की कमजोर मांग के चलते कारोबारियों ने खरीद से दूरी बना ली है। ज्वेलर्स का कहना है कि मौजूदा ऊंची कीमतों के चलते बाजार में सुस्ती है और जल्द ही इसमें गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ें- ₹25,000 से शुरू करें ये छोटा-सा बिजनेस, हर महीने ₹1.5 लाख तक होगी कमाई, जानें ये Business Idea

Advertisment

सोने के रेट (Gold Rates in Indore)

प्रकाररेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
सोना केडबरी₹94,500
सोना 22 कैरेट₹89,200

चांदी के रेट (Silver Rates in Indore)

प्रकाररेट
चांदी चौरसा₹96,800 प्रति किलो
चांदी टंच₹96,900 प्रति किलो
चांदी सिक्का₹1,100 प्रति नग

सोने और चांदी के भाव (Ujjain Gold & Silver Rates)

धातुप्रकाररेट
सोनाकेडबरी₹94,600 प्रति 10 ग्राम
चांदीपाट₹97,000 प्रति किलो

अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX Futures)

धातुबदलावनया भाव (USD/Ounce)
सोना+$22$3,324
चांदी-$0.49$32.38

बड़े शहरों में सोने का भाव 

शहर22 कैरेट (₹/तोला़)24 कैरेट (₹/तोला़)
दिल्ली₹89,600₹97,730
चेन्नई₹89,450₹97,580
मुंबई₹89,450₹97,580
कोलकाता₹89,450₹97,580
जयपुर₹89,600₹97,730
नोएडा₹89,600₹97,730
गाजियाबाद₹89,600₹97,730
लखनऊ₹89,600₹97,730
बेंगलुरु₹89,450₹97,580
पटना₹89,450₹97,580

सोना क्यों हो रहा है इतना महंगा?

अमेरिका-चीन के बीच टैक्स और व्यापारिक तनाव के कारण इंटरनेशनल मार्केट में सोना महंगा हो गया है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ये हालात ऐसे ही बने रहे, तो सोना आने वाले महीनों में ₹1,38,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। हालांकि, अगर हालात सामान्य रहे तो कीमतें ₹75,000 प्रति 10 ग्राम तक स्थिर रह सकती हैं।

Advertisment

चांदी की कीमत में हल्की गिरावट

आज चांदी की कीमत ₹99,900 प्रति किलो रही। कल के मुकाबले इसमें ₹100 की गिरावट आई है। हालांकि, कीमत अभी भी रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है।

क्या गिर सकता है सोने के भाव

यह सवाल बहुत से निवेशकों और खरीदारों के मन में है। फिलहाल तो इसकी संभावना कम दिख रही है। लेकिन अगर वैश्विक बाजार स्थिर होता है और अमेरिका-चीन का विवाद शांत पड़ता है, तब धीरे-धीरे कीमतें नीचे आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 4 साल में बनें करोड़पति, LIC की पॉलिसी दे रही जबरदस्त रिटर्न, जानें ये धांसू स्कीम! 

Advertisment
indore gold rate delhi gold rate सोने की कीमत आज सोने का रेट आज आज का सोना भाव चांदी का रेट 18 अप्रैल Mumbai gold silver price सोना कब सस्ता होगा इंदौर सोना रेट उज्जैन चांदी भाव आज का सोना चांदी रेट सोना ₹97700 चांदी ₹99900 गोल्ड प्राइस इंडिया सराफा बाजार ताजा भाव gold price today India silver rate April 18 Ujjain silver price gold ₹97700 silver ₹99900 bullion market India gold silver latest update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें