नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: व्यापार गलियारे में त्योहारी सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर सोना-चांदी की कीमतों को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आते रहते है जहां पर सोना की कीमतों में उछाल आ गया है।
जानें सोना -चांदी के ताजा भाव
आपको बताते चलें कि, दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 37 रुपये चढ़कर 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,263 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 311 रुपये की मजबूती के साथ 62,022 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो एक दिन पहले 61,711 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,711.16 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी बिना किसी घटबढ़ 20.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘रुपये की विनियम दर में कमजोरी और सोने की मजबूत भौतिक मांग के बीच भारतीय सोने की कीमतों में तेजी आई।’