Advertisment

दिवाली से पहले सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड: एक दिन में चांदी 10,825 रुपये महंगी, सोना 2630 रुपये चढ़ा, दोनों ऑल टाइम हाई

Gold Silver Price: शुरुआत से अब तक सोने में ₹47,993 और चांदी में ₹89,308 की बढ़त हुई है, 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162

author-image
anurag dubey
दिवाली से पहले सोने-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड: एक दिन में चांदी 10,825 रुपये महंगी, सोना 2630 रुपये चढ़ा, दोनों ऑल टाइम हाई

हाइलाइट्स 

  • एक दिन में चांदी ₹10,825 और सोना ₹2,630 महंगा
  • मिडिल ईस्ट में तनाव और ट्रेड वॉर की आशंकाओं के बीच बढ़े दाम 
  • डॉलर पर निर्भरता घटाने के लिए सोने की हिस्सेदारी बढ़ रही है
Advertisment

Gold Silver Price:दिवाली से पहले सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, चांदी एक दिन में ₹10,825 महंगी होकर ₹1,75,325 प्रति किलो और सोना ₹2,630 बढ़कर ₹1,24,155 प्रति 10 ग्राम हो गया। दरअसल, फेस्टिव डिमांड, ग्लोबल मार्केट में सप्लाई की कमी और डॉलर पर निर्भरता घटाने की नीति के चलते यह तेजी आई है।

तीन बड़े कारण जो बढ़ा रहे हैं सोने के दाम

  1. फेस्टिव सीजन डिमांड -धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, जिससे बाजार में खरीदारी बढ़ी है।
  2. जियोपॉलिटिकल टेंशन-मिडिल ईस्ट में तनाव और ट्रेड वॉर की आशंकाओं से निवेशक सोना खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं।
  3. केंद्रीय बैंकों की खरीद- दुनिया भर के सेंट्रल बैंक डॉलर पर निर्भरता घटाने के लिए सोने की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।

सोना-चांदी ने मचाया धमाल

पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) से एक दिन पहले सोना और चांदी के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर (All-Time High) पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion & Jewellers Association – IBJA) के मुताबिक, चांदी ₹10,825 की रिकॉर्ड तेजी के साथ ₹1,75,325 प्रति किलो और सोना ₹2,630 बढ़कर ₹1,24,155 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को ये क्रमशः ₹1,64,500 और ₹1,21,525 के भाव पर थे।

Advertisment

Gold Silver Price Today 23 June 2023 Latest Gold Rate In India Gold Price  Today Drop In Delhi Mumbai and other Cities Sona chandi ka bhaw sona chandi  ka rate sona sasta

यह भी पढ़ें:  कोरबा में Sapna Choudhary के प्रोग्राम के बाद बवाल: डांसर के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, रिसोर्ट में तोड़फोड़

इस साल की शुरुआत से अब तक सोने में ₹47,993 और चांदी में ₹89,308 की बढ़त हुई है, 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, जबकि अब यह ₹1,24,155 तक पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 31 दिसंबर 2024 को ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब ₹1,75,325 हो गई है। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट में अगले साल तक सोने के ₹1,55,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। वहीं, पीएल कैपिटल (PL Capital) के डायरेक्टर संदीप रायचुरा (Sandeep Raichura) ने कहा कि सोना ₹1,44,000 तक जा सकता है।

CG Collectors Conference: सीएम के निर्देश… अब कलेक्टर्स को सुबह करना होगा यह काम

Advertisment

CG Collectors Conference 2025

CG Collectors Conference 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार,12 अक्टूबर को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को साफ-सफाई की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सीएम ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और सख्त निर्देश दिए। करीब नौ घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिया कि अब उन्हें रोज सुबह 7 बजे नगरीय निकायों के वार्डों का निरीक्षण करना होगा। नगर निगम, नगर पालिका अधिकारियों के काम की समीक्षा के साथ ही निकायों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की नियमित समीक्षा भी करनी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

सोना (Gold) चांदी (Silver) इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) दिवाली (Diwali) धनतेरस (Dhanteras) गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) पीएल कैपिटल (PL Capital) सोने की कीमत (Gold Price) चांदी की कीमत (Silver Price) निवेश (Investment)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें