Gold-Silver Rate: शादियों और त्योहारी सीजन से पहले सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। ग्लोबल बाजार से लेकर घरेलू सर्राफा बाजारों और वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि श्राद्ध पक्ष के चलते ग्राहकी कमजोर है, लेकिन कीमतों में लगातार उछाल को देखते हुए दिवाली के पहले सोना 80 हजार रुपए तक पहुंच जाएगा।
दूसरी तरफ चांदी में भी तेजी का दौर जारी है। चांदी में भी छोटे निवेशकों और औद्योगिक क्षेत्रों की खरीदारी के चलते इसके दाम भी नए-नए रिकॉर्ड बना रहे है।
ये है आज सोने-चांदी का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 74764 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज गुरुवार को सुबह महंगा होकर 75260 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत
लखनऊ में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
चेन्नई में सोना का भाव 76,370 रुपये है.
मुंबई में सोना का भाव 76,370 रुपये है.
दिल्ली में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
कोलकाता में सोना का भाव 76,370 रुपये है.
अहमदाबाद में सोना का भाव 76,420 रुपये है.
जयपुर में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
पटना में सोना का भाव 76,420 रुपये है.
गाजियाबाद में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
नोएडा में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
गुरुग्राम में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
चंडीगढ़ में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
भोपाल में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
इंदौर में सोना का भाव 76,570 रुपये है.
रायपुर में सोना का भाव 76,670 रुपये है.
बिलासपुर में सोना का भाव 76,520 रुपये है.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं, तो कभी भी गुणवत्ता से समझौता न करें. हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यह सोने की सरकारी गारंटी होती है.
भारत की एकमात्र एजेंसी, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS), हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्क के सभी कैरेट्स के अलग-अलग अंक होते हैं, जिन्हें देखकर और समझकर ही सोना खरीदें.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त