Advertisment

Gold Silver Price Rate: 58900 रुपए के पास ट्रेड कर रहा 10 ग्राम सोने का भाव ! क्या रामनवमी के बाद बढ़ेगी सोना-चांदी की कीमत

समय में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 58900 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है वही चांदी कीमतें 70750 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर ट्रेड कर रही है।

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Rate:  58900 रुपए के पास ट्रेड कर रहा 10 ग्राम सोने का भाव ! क्या रामनवमी के बाद बढ़ेगी सोना-चांदी की कीमत

Gold Silver Price Rate: आज रामनवमी के मौके पर सोना-चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो वहीं पर बाजार बंद होने के बाद सोना-चांदी के दाम बढ़ने की जानकारी मिल रही है। मौजूदा समय में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 58900 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है वही चांदी कीमतें 70750 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर ट्रेड कर रही है।

Advertisment

जानें मार्केट में सोना -चांदी कितना हुआ

यहां पर आपको बताते चलें कि, रामनवमी से पहले दिन MCX पर सोना 117 रुपए की कमजोरी के साथ 58925 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ है तो वहीं पर चांदी की कीमतें बढ़ी. MCX पर सिल्वर 177 रुपए बढ़कर 70761 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई है। वही पर आने वाले दिनों में दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा. MCX पर सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 59500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचेगा. इसी तरह चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 71300 रुपए तक पहुंच सकती है।

ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ सोना-चांदी

आपको बताते चले कि, आज गुरूवार को सोना-चांदी के दामों की बात की जाए तो, हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोना सपाट 1984 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी 1.5% की मजबूती के साथ 23.81 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है।

Gold And Silver gold price Gold Price Today Silver silver bullion Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices silver stacking today gold price Gold Prices gold price forecast silver coins silver market silver price analysis silver squeeze gold price prediction silver price prediction today gold and silver price Interest Rates gold price in us dollar gold price in usa gold price today in usa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें