इंदौर, 27 जनवरी (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना (Gold Price Indore) 235 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव (Silver Price Indore) में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी सोमवार की तुलना में हुई।
हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50670, नीचे में 50540 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 66600, व नीचे में 66300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।
सोना 50590 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 66500 रुपये प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का (Silver Coin) 750 रुपये प्रति नग।
Advertisements