Advertisment

Gold Silver Price Hike: पहली बार सोना के भाव ने बढ़ाई मार्केट में गर्मी ! फटाफट चेक करे आपके शहर का रेट

इस साल सर्राफा मार्केट में ऐतिहासिक लेवल पर सोने का भाव चढ़ा है जहां पर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा है।

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Hike: पहली बार सोना के भाव ने बढ़ाई मार्केट में गर्मी !  फटाफट चेक करे आपके शहर का रेट

Gold Silver Price Hike: एक तरफ जहां पर सोना-चांदी के दामों में इजाफा होने लगा है वहीं इस साल सर्राफा मार्केट में ऐतिहासिक लेवल पर सोने का भाव चढ़ा है जहां पर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा है।

Advertisment

जानिए आज कितना हुआ दाम

आपको बताते चलें कि, सोना के दाम आज 20 मार्च 2023 के लिए बात करें तो. एमसीएक्स पर दिन के कारोबार के दौरान सोना 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचा. शेयर बाजार और दूसरे कमोडिटी में निवेशकों की भारी बिकवाली के बाद निवेशक अपनी गाढ़ी निवेशक को सुरक्षित करने के लिए सोने में निवेश कर रहे है। बता दें कि, एमसीएक्स पर सोना सुबह 59,418 रुपये पर खुला था. लेकिन दिन बढ़ने के साथ सोना पहले 60,000 के पार गया फिर 60,418 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा. यानि आज के कारोबार में सोने के दामों में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखा जा रहा है।

चांदी कितनी महंगी और सस्ती

आपको बताते चलें कि, सोना के अलावा चांदी के दामों में इजाफा देखा गया है जहां पर चांदी 69,000 रुपये किलो के पार जा पहुंचा है और फिलहाल 69,100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।

Gold Price Today Gold price hike सोने के दाम चांदी के दाम "Gold Prices Hits Record High Gold At Record 60000
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें