Advertisment

Gold Silver Price Hike : सातवें आसमान पर पहुंचा सोना-चांदी का भाव ! 61 हजार रुपए का आंकड़ा किया पार

सोना सर्राफा मार्केट में 10 ग्राम सोना बढ़कर 61 हजार रुपए तक पहुंच गया है जो अब तक का ऑलटाइम हाई रेट है।

author-image
Bansal News
Gold Silver Price Hike : सातवें आसमान पर पहुंचा सोना-चांदी का भाव ! 61 हजार रुपए का आंकड़ा किया पार

Gold Silver Price Hike : बिजनेस में सोना-चांदी के भाव में लगातार उतार -चढ़ाव की स्थिति बनी है वहीं पर आज 5 अप्रैल को आप सोना या चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे है तो रूक जाइए, यहां पर महंगाई का झटका आपको लग सकता है। जी हां सोना सर्राफा मार्केट में 10 ग्राम सोना बढ़कर 61 हजार रुपए तक पहुंच गया है जो अब तक का ऑलटाइम हाई रेट है।

Advertisment

जाने सर्राफा मार्केट में कितना हुआ सोना-चांदी

आपको बताते चलें कि, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में सोना 1,262 रुपए महंगा होकर 60,977 रुपए पर पहुंच गया है।  ऐसी स्थिति पहले 31 मार्च को देखी गई थी। वहीं पर चांदी के दामों की बात की जाए तो, आज चांदी 74 हजार के पार निकल गई है। वहीं पर सर्राफा बाजार में चांदी 2,822 रुपए महंगी होकर 74,522 रुपए पर पहुंच गई है। ये इसका 31 महीने का हाई लेवल है।

64 हजार पार कर सकता है सोना

यहां पर बढ़ते सोने के भाव को लेकर एक्सपर्ट ने बताया कि, सोने में 2020 से शुरू सुपर साइकिल का समय चल रहा है जहां पर सोना 62,000 तक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ये 64,000 तक पहुंच सकता है। माने तो, इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वही पर सोने की हॉलमार्किंग को लेकर बात करें तो, 1 अप्रैल से नए नियम के तहत छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। इसके साथ ही AZ4524। इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव होगा कि कोई सोना कितने कैरेट का है। देशभर में सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं।

Gold And Silver gold price Gold Price Today Silver silver bullion Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices silver stacking silver price news buy silver silver coins silver price analysis silver price prediction silver investing silver spot price silver and gold price up silver price 2023 silver price change silver price in 2023 silver price increasing silver price up silver prices higher why silver price went up
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें