/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-03-at-16.50.34.jpeg)
Gold Silver Price: गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद से ही सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज फिर से भारतीय बाजारों में सोने के भाव में कमी आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें 232 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुई, वहीं चांदी में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई। बुधवार को चांदी में करीब 2,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 69,560 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में आज गोल्ड के दाम गिरे, जबकि चांदी के भाव जस के तस रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 232 रुपये प्रति 10 ग्राम घटी है। सोना गिरावट के साथ 47, 387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई सोने के भाव में गिरावट को माना जा रहा है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,835 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार के बाद आज यानी बुधवार को भी चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ गिरावट दर्ज हुई. अब इसके दाम 1,955 रुपये गिरकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 26.78 डॉलर प्रति औंस पर ही रहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें