Advertisment

Gold Silver Latest Price Today: आज सोना खरीदना हुआ सस्ता ! 50 रुपये की गिरावट के साथ इतने हुए सोने के दाम, फटाफट करें चेक

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 56,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

author-image
Bansal News
Gold Silver Rate 15 September: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी ! आज सस्ता हो गया है सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें ये लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली। Gold Silver Latest Price Today राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 56,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 140 रुपये बढ़कर 65,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Advertisment

जाने सोना-चांदी का रेट 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 56,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,840 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 21.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मामूली गिरावट के बीच कॉमेक्स में एशियाई कारोबारी घंटों में सोना बृहस्पतिवार को मजबूत चल रहा था।

जानें क्या कहते है एक्सपर्ट

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अगले कुछ सत्रों में सोने को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अमेरिका के हालिया उत्साहजनक आंकड़ों ने उम्मीदों को बल दिया है कि फेडरल रिजर्व ऊंची मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए ब्याज दरों में वृद्धि को जारी रखेगा।’’

Gold And Silver gold price Gold Price Today gold rate today physical silver Silver silver bullion Silver Price silver price forecast Silver Price Today silver prices Silver rate today silver stacking today gold price silver prices today silver price news buy silver gold price forecast silver analysis silver coins silver market silver price analysis silver squeeze price of silver silver price prediction silver investing stacking silver
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें