Advertisment

Gold Silver Price Today: सोना 445 रुपए चढ़कर 46.54 हजार रु. पर पहुंचा, चांदी भी 928 रु. महंगी हुई

सोना 445 रुपए चढ़कर 46.54 हजार रु. पर पहुंचा, चांदी भी 928 रु. महंगी हुई, Gold reached Rs 445 to Rs 46.54 thousand and silver reached 928 in Gold Silver Price Today

author-image
Bansal news
Gold Silver Price Today: सोना 445 रुपए चढ़कर 46.54 हजार रु. पर पहुंचा, चांदी भी 928 रु. महंगी हुई

नई दिल्ली। (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोना (Gold Silver Price Today) 445 रुपये मजबूत होकर 46,054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में सुधार से घरेलू सर्राफा बाजार को बल मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेजी से मूल्यवान धातु के दाम में तेजी पर अंकुश लगा है।

Advertisment

सोना पिछले कारोबार में 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 265 रुपये बढ़कर 69,342 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी की कीमत 68,322 रुपये पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर मूल्य 278 रुपये मजबूत हुआ।

घरेलू बाजार में सोना मजबूत हुआ

रुपये की विनिमय दर में तेजी के बावजूद वैश्विक बाजारों में मूल्यवान धातु के दाम बढ़ने से घरेलू बाजार में सोना मजबूत हुआ।’’अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को 16 पैसे मजबूत होकर 72.49 पर पहुंच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,774 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत 26.94 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

चीन के बाद भारत में सोने की सबसे ज्यादा खपत
चीन के बाद भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि, हमारे यहां सोने का उत्पादन 0.5% से भी कम होता है। लेकिन, डिमांड कुल वैश्विक मांग की 25% से भी ज्यादा है। भारत में सालाना 800 से 900 टन सोने की मांग रहती है।

Advertisment
Bansal News bansal breaking news business news Gold Silver Price Today Silver Price bansal breaking news today Gold Price 2021 business today of gold and silver changes in gold and silver price MCX Sona Chandi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें