Gold Reached Record High: सोना खरीदने वालों के लिए निराशा जनक खबर आई है। दिसंबर महीने की शुरुआत में सोमवार 04 दिसंबर को सोने के भाव में उछाल आया है।
सोमवार को सोने के भाव में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बीते 1 दिसंबर को भी यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन वेबसाइट के अनुसार..
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 10 ग्राम सोना का भाव 1,077 रुपए महंगी होकर 63,805 पर बिक रहा है। इससे पहले भी 1 दिसंबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।
तब इसकी कीमत 62,728 रुपए प्रति 10 ग्राम हुई थी।
इंट्राडे में क्या हैं सोने का भाव
बात करें इंट्राडे ट्रेडिंग की तो इंट्राडे में सोने का रेट में 600 रुपए तक उछाल आया है. इसके साथ ही कॉमैक्स पर भी सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका है।
कॉमैक्स पर सोने का रेट 2104 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा हैं।एनलिस्ट्स की मानें तो कॉमैक्स पर सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने वाली हैं।
ऐसे में घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है।
सोने के दाम बड़ने की वजह
बाजार को US में दरें और बढ़ने की उम्मीद नहीं
बाजार में दरें कटौती की चर्चा
बड़े निवशकों की खरीदारी बढ़ी
डॉलर इंडेक्स गिरावट, इस हफ्ते 102.50 के करीब पहुंचा
हमास-इजरायल युद्ध फिर बढ़ने का डर
US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड ढाई महीने के निचले स्तर तक पहुंचा
बॉन्ड यील्ड 4.3% पर पहुंची
यह भी पढ़ें
4 December History: आज के दिन सती प्रथा पर लगी रोक, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में अब BJP सरकार! किसे-कितने प्रतिशत मिले वोट
MP Weather Update: सिस्टम हटते ही बदला मौसम, छटे बादल, आगे कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Search Terms: Gold Rates Today, Gold Silver Record High, Silver Rater Today, Bullion Market, Gold Outlook