Advertisment

Gold Price Today: फेस्टिवल सीजन में फिर बढ़े सोने के दाम, जानें अपने शहरों का ताजा भाव

Gold Price Today 7 October 2025: फेस्टिवल सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,19,249 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई,

author-image
anjali pandey
Gold Price Today: फेस्टिवल सीजन में फिर बढ़े सोने के दाम, जानें अपने शहरों का ताजा भाव

Gold Price Today: फेस्टिवल सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,20,879 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल की तुलना में ₹2,295 ज्यादा है। वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AIBJA) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में सोने का रेट ₹1,23,300 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था यह ₹2,700 की उछाल दर्शाता है।

Advertisment

आज के सोने के रेट 

शुद्धताआज सुबह का रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट₹1,19,249
23 कैरेट₹1,18,771
22 कैरेट₹1,09,232
18 कैरेट₹89,437
14 कैरेट₹69,761

चांदी के दामों में भी जोरदार उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ा इजाफा देखा गया है। IBJA के अनुसार, चांदी की दर ₹3,223 बढ़कर ₹1,48,833 प्रति किलोग्राम पहुंच गई। वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि सोमवार को चांदी ₹7,400 उछलकर ₹1,57,400 प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। इस साल जनवरी से अब तक चांदी में 75% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : BJP Leader Viral Video: ग्वालियर में बीजेपी नेता का महिला को धमकाने वाला वीडियो वायरल, रेप केस दर्ज होने के बाद फरार

Advertisment

वायदा बाजार (MCX) में भी रिकॉर्ड हाई

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दिसंबर वायदा सौदे ने नया रिकॉर्ड बनाया

  • Gold December Futures: ₹1,20,879 प्रति 10 ग्राम

  • Silver December Futures: ₹1,47,666 प्रति किलोग्राम
    सुबह 9:45 बजे तक सोना 0.49% ऊपर और चांदी 0.10% बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिका में राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश (Safe-Haven Asset) के रूप में सोने की ओर रुख किया है।

Advertisment
  • US Fed के रेट कट की उम्मीदें और

  • सरकारी फंडिंग में गतिरोध (US Government Shutdown)
    ने बाजार में सोने की मांग को और बढ़ा दिया है।

अमेरिका में करीब $1.7 ट्रिलियन फंड फ्रीज हो चुका है, जिससे मंदी और बेरोजगारी का खतरा बढ़ा है। विश्लेषकों का मानना है कि US Fed इस साल दो बार और 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती कर सकता है, जिससे सोने के दामों को और मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Coldrif Syrup: कफ सिरप से छिंदवाड़ा में एक और मासूम की मौत, मृतकों की संख्या हुई 17, दो कंपनियों के सिरप में भी मिला जहर

Advertisment
Gold Price News Gold Price Today gold rate in india Silver Price Today 22k gold rate Mumbai gold rate 24K Gold Price gold price Delhi Gold Price Today 7 October 2025 7 October 2025 Gold MCX Silver MCX Gold Silver Live Rate IBJA Rates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें