Advertisment

Gold Silver Price Today : सोना-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें 2 सितंबर का ताजा रेट

Gold Price Today 2 September: जानें 2 सितंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, भोपाल, जयपुर और 10 बड़े शहरों में 24K और 22K सोने व चांदी का ताजा भाव। गोल्ड-सिल्वर प्राइस की पूरी जानकारी यहां देखें।

author-image
anjali pandey
Gold Silver Price Today : सोना-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें 2 सितंबर का ताजा रेट

Gold Silver Price Today 2 September: बीते एक हफ्ते से सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार की तेजी के साथ कमोडिटी मार्केट में भी उछाल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह सोने और चांदी दोनों के दाम बढ़े। डॉलर की कमजोरी और सितंबर में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के कारण कीमतों में तेजी आई है।

Advertisment

सोने का भाव

आज मंगलवार यानी 2 सितंबर को सोने की कीमतें नए शिखर पर पहुंच गई हैं। 10 ग्राम सोने का रेट 1,06,200 रुपये से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि 22 कैरेट सोना 97,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। कल शाम सोना रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था और यह तेजी आज भी जारी है।

चांदी का भाव

चांदी 1,26,100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है, जो कल की तुलना में 100 रुपये ज्यादा है।

MCX पर 3 अक्टूबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला गोल्ड 0.44% बढ़कर 1,05,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 0.27% की बढ़त के साथ 1,24,998 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। सोमवार को भी सोना-चांदी दोनों नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचे थे। पिछले 20 वर्षों में सोने ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2005 में सोना 7,638 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अब यह 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुका है। 20 सालों में सोना ने 16 साल पॉजिटिव रिटर्न दिए और 2025 में अब तक 31% का उछाल आया है।

Advertisment

24K और 22K सोने के ताजा रेट (10 ग्राम में)

S.NoCity24K Gold Price (10g)22K Gold Price (10g)
1Delhi₹1,06,040₹97,210
2Ayodhya₹1,06,040₹97,210
3Chandigarh₹1,06,040₹97,210
4Jaipur₹1,06,040₹97,210
5Lucknow₹1,06,040₹97,210
6Hyderabad₹1,05,890₹97,060
7Mumbai₹1,05,890₹97,060
8Bangalore₹1,05,890₹97,060
9Kolkata₹1,05,890₹97,060
10Patna₹1,05,940₹97,111

चांदी भी नहीं रही पीछे

चांदी ने भी पिछले 20 सालों में 668.84% का रिटर्न दिया है। हाल के महीनों में चांदी की कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर बनी हुई है और इसमें लगातार डिमांड बनी हुई है।

ये भी पढ़ें : Banana Health Benefits: क्या है केला खाने का सही समय? इस वक्त खाने से शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Advertisment

भोपाल-इंदौर में सोना-चांदी के रेट

बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक भोपाल और इंदौर में आज 24K गोल्ड की कीमत 1,02,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22K गोल्ड की कीमत 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत दोनों शहरों में 1,36,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। सोने की कीमतों में आज 900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 2,000 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।

वैश्विक बाजार में सोने की चमक

कॉमेक्स पर सोना 1.39% बढ़कर 3,565 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। वहीं गोल्ड स्पॉट 0.54% बढ़कर 3,494.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

ये भी पढ़ें : Latest News Updates: PM मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान से पक्षी टकराया

Advertisment
Gold Silver Price Today 24K gold rate today Mumbai Gold Price 22k gold price today Gold Silver Price Today 2 September gold silver rates in Delhi Bhopal gold silver rates latest gold rates India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें