Advertisment

Gold Silver Price Today : सोना हुआ फिर सस्ता, चांदी की चमक भी घटी, जानें आज के ताजा रेट

Gold Price Today 8 November 2025: देश में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। ताज़ा अपडेट के अनुसार, 8 नवंबर 2025 को घरेलू सर्राफा बाज़ार में 24 कैरेट सोना 10 रुपये सस्ता होकर 1,22,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

author-image
anjali pandey
Gold Silver Price Today : सोना हुआ फिर सस्ता, चांदी की चमक भी घटी, जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver Price Today 8 November 2025: देश में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। ताज़ा अपडेट के अनुसार, 8 नवंबर 2025 को घरेलू सर्राफा बाज़ार में 24 कैरेट सोना 10 रुपये सस्ता होकर 1,22,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 1,11,990 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 91,660 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

Advertisment

चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट आई है। शुक्रवार के मुकाबले आज चांदी का रेट 100 रुपये घटकर 1,52,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। यानी, जो लोग शादी या निवेश के लिए चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है।

सोने-चांदी का वायदा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोना हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था। 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 0.02% यानी 29 रुपये घटकर 1,21,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी का 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट 61 रुपये या 0.04% की हल्की बढ़त लेकर 1,47,789 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। ट्रेडिंग सत्र के दौरान सोना 1,21,640 रुपये के इंट्राडे हाई और 1,20,551 रुपये के लो लेवल तक गया था। चांदी ने भी 1,49,395 रुपये का इंट्राडे हाई और 1,47,115 रुपये का लो टच किया था।

आज के सोने-चांदी के रेट (8 नवंबर 2025)

श्रेणीसोने की शुद्धता (कैरेट)आज का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)पिछला भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)बदलाव (₹)
24 कैरेट गोल्ड (Gold)24K1,22,1601,22,170🔻 -10
22 कैरेट गोल्ड (Gold)22K1,11,9901,12,000🔻 -10
18 कैरेट गोल्ड (Gold)18K91,66091,670🔻 -10
चांदी (Silver)99.9% शुद्ध1,52,400 ₹/किलोग्राम1,52,500 ₹/किलोग्राम🔻 -100

ये भी पढ़ें:  PM नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

Advertisment

प्रमुख शहरों में सोने के रेट (₹ प्रति ग्राम)

शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
दिल्ली₹12,216₹11,199₹9,166
मुंबई₹12,202₹11,185₹9,152
चेन्नई₹12,250₹11,230₹9,190
कोलकाता₹12,210₹11,195₹9,160

चांदी की कीमत 

देशभर के सर्राफा बाज़ार में आज चांदी का दाम शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को चांदी 1,52,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि आज यह 1,52,400 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है।

सोने-चांदी में निवेश करने वालों के लिए संकेत

हाल ही में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और वैश्विक बाजारों में हलचल के बीच सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में सोने में हल्की तेजी देखी जा सकती है, जबकि चांदी में निवेश का अवसर अभी भी मजबूत बना हुआ है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: New Vande Bharat: PM मोदी ने 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, MP में खजुराहो से काशी के लिए चलेगी

gold and silver prices Gold Price Today gold rate in india Silver Price Today mcx gold price 22 carat gold price 24 carat gold rate 18 Carat Gold Rate Silver rate in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें