Advertisment

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन फीका हुआ सोना, चांदी भी तीन दिनों में गिरी, जानें आज का भाव

Gold Rate Today 18 November: देश में सोना और चांदी दोनों ही पिछले कुछ दिनों से दबाव में हैं। गोल्ड के दाम लगातार दूसरे दिन फिसले हैं, जबकि चांदी भी लगातार तीसरे दिन सस्ती हुई है।

author-image
anjali pandey
Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन फीका हुआ सोना, चांदी भी तीन दिनों में गिरी, जानें आज का भाव

Gold Rate Today 18 November 2025: देश में सोना और चांदी दोनों ही पिछले कुछ दिनों से दबाव में हैं। गोल्ड के दाम लगातार दूसरे दिन फिसले हैं, जबकि चांदी भी लगातार तीसरे दिन सस्ती हुई है। दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड 10 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड भी 10 रुपये सस्ता हुआ। दो दिनों में ही 24 कैरेट सोना 1,750 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,610 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुका है।

Advertisment

चांदी भी लगातार तीसरे दिन टूटी

दिल्ली में चांदी के दाम भी कमजोरी दिखा रहे हैं। तीन दिनों में चांदी 2,600 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। दिल्ली में आज (19 नवंबर) चांदी ₹1,61,900 प्रति किलो बिक रही है, यानी आज इसके दामों में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। मुंबई और कोलकाता में भी यही रेट है, जबकि चेन्नई में चांदी सबसे महंगी ₹1,69,900 प्रति किलो है।

10 बड़े शहरों में आज के गोल्ड प्राइस (22K और 24K)

शहर22K गोल्ड (10 ग्राम)24K गोल्ड (10 ग्राम)
दिल्ली₹1,13,490₹1,23,800
मुंबई₹1,113,340₹1,23,650
कोलकाता₹1,13,340₹1,23,650
चेन्नई₹1,13,990₹1,24,360
बेंगलुरु₹1,13,340₹1,23,650
हैदराबाद₹1,13,340₹1,23,650
लखनऊ₹1,13,490₹1,23,800
पटना₹1,13,390₹1,23,700
जयपुर₹1,15,110₹1,25,560
अहमदाबाद₹1,13,390₹1,23,700

चांदी में क्या चल रहा है?

चांदी के दाम पहले लगातार 5 दिनों तक तेज़ी में थे और इस दौरान यह 20,600 रुपये प्रति किलो तक महंगी हुई थी। इसके बाद एक दिन दाम स्थिर रहे और फिर गिरावट शुरू हुई। अब लगातार तीन दिनों में चांदी 2,600 रुपये तक सस्ती हो चुकी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : CG News: आंध्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एक और मुठभेड़, महा सचिव देवजी समेत 7 नक्सली ढेर, ADG इंटेलिजेंस महेश ने की पुष्टि

gold rate today Silver Price Today Gold and Silver Price Update Gold Price In India silver rate india 22k gold rate Mumbai gold rate 24K Gold Price gold price Delhi Citywise Gold Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें