/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gold-Silver-Price-Today-1.webp)
Gold-Silver-Price-Today
Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. आज सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की चमक फीकी पड़ी. सोना 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ.
वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी गिरावट आई है. बता दें कि सोना चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
ऐसे में गोल्ड-सिल्वर की शॉपिंग पर आपको कम दाम चुकाने होंगे.
भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमतें
| शहर का नाम | 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम | 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम | 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम |
| दिल्ली | 72970 रुपये | 66950 रुपये | 54720 रुपये |
| मुंबई | 72870 रुपये | 66800 रुपये | 54660 रुपये |
| चेन्नई | 72870 रुपये | 66800 रुपये | 54720 रुपये |
| कोलकाता | 72870 रुपये | 66800 रुपये | 54660 रुपये |
| अहमदाबाद | 72920 रुपये | 66850 रुपये | 54700 रुपये |
| लखनऊ | 72970 रुपये | 66950 रुपये | 54780 रुपये |
| बेंगलुरू | 72870 रुपये | 66800 रुपये | 54600 रुपये |
| पटना | 72920 रुपये | 66850 रुपये | 54700 रुपये |
| हैदराबाद | 72870 रुपये | 66800 रुपये | 54600 रुपये |
| जयपुर | 72970 रुपये | 66950 रुपये | 54780 रुपये |
आगे उतार चढ़ाव के आसार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Capture-1-300x278.jpg)
अगस्त महीने में सोने चादी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में यह दौर देखा जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये है रेट
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में नरमी आई है, जिसका असर घरेलू बाजार भी दिखा। HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 50 रुपये गिरकर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। चांदी के भाव में भी मामूली नरमी देखने को मिली है।
मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव
ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें