Advertisment

Gold Rate Today 12 May 2024: आज भारतीय सराफा बाज़ार में क्या हैं सोने-चांदी की कीमत, जानिए आपके शहर का रेट

Gold Rate Today 12 May 2024: आज 12 मई 2024 को भारतीय सराफा बाज़ार भारत में  सोने चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

author-image
Manya Jain
Gold Rate Today 12 May 2024: आज भारतीय सराफा बाज़ार में क्या हैं सोने-चांदी की कीमत, जानिए आपके शहर का रेट

Gold Rate Today 12 May 2024: आज 12 मई 2024 को भारतीय सराफा बाज़ार भारत में  सोने चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 73,360 रुपये के करीब रही है. जबकि 22 कैरेट सोने की औसत कीमत लगभग 67,250 रुपये थी.

Advertisment

वहीं, चांदी बाजार में तेजी के साथ 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. आइए जानतें आज आपके शहर में सोने और चांदी के भाव क्या है.

    देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के लेटेस्ट भाव जानें

CITY22 CARAT GOLD PRICE24-CARAT GOLD PRICE
Chennai67,50073,640
Kolkata67,25073,360
Gurugram67,40073,510
Lucknow67,40073,510
Bengaluru67,25073,360
Jaipur67,40073,510
Patna67,30073,410
Bhubaneshwar67,25073,360
Hyderabad67,25073,360

    आज चांदी के भाव 

आज यानी 12 मई 2024 को, चांदी के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी आई है. चांदी के बाजार में निवेशकों ने इस ताजगी को ध्यान में रखते हुए निवेश के फैसले लिए होंगे. आज  चांदी की कीमत 87,000 रुपये है.

Advertisment

भारत में अगर आप आज एक किलोग्राम चांदी खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 87,000 रुपये होगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत भी 87,000 रुपये है. यह कल की ही कीमत है, इसलिए चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Gold Silver Rate Today) जारी नहीं किए जाते हैं।   22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।  इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें