Advertisment

Gold Rate Today: अभी खरीद लें गहने, सस्ता हुआ सोना, चांदी स्थिर, देखें आज का ताजा भाव

Gold Rate Today: इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव स्थिर बने रहे। सोना 500 रुपए सस्ता होकर 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 97,500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

author-image
Ashi sharma
Gold Rate Today

Gold Rate Today

Highlight

  • इंदौर सराफा बाजार में सोना 500 रुपए सस्ता होकर 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
  • चांदी के भाव 97,500 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहे।
  • उज्जैन बाजार में सोना 87,700 से 87,800 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,600 से 97,700 रुपए प्रति किलो।
Advertisment

Gold Rate Today: इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव स्थिर बने रहे। सोना 500 रुपए सस्ता होकर 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 97,500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

इंदौर सराफा बाजार के भाव

धातुप्रकारकीमत (प्रति 10 ग्राम/किलो)
सोनाकेडबरी87,700 रुपए
चांदीसामान्य97,500 रुपए प्रति किलो

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सोना 22 डॉलर सस्ता होकर 2,897 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी के भाव में मजबूती देखी गई और यह 32.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Advertisment

कॉमेक्स (COMEX) बाजार में सोना 2,901 से 2,920 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 31.75 से 32.36 डॉलर प्रति औंस के बीच रही।

यह भी पढ़ें- Weather Update: MP में मार्च की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 13 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

उज्जैन सराफा बाजार के भाव

उज्जैन सराफा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Advertisment
धातुप्रकारकीमत (प्रति 10 ग्राम/किलो)
सोनाकेडबरी87,800 रुपए
सोनारवा87,700 रुपए
चांदीपाट97,700 रुपए प्रति किलो
चांदीटंच97,600 रुपए प्रति किलो
चांदीसिक्का1,000 रुपए प्रति नग

बड़े शहरों में सोने के भाव

7 मार्च 2025 को देश के बड़े शहरों में सोने के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यहां जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट भाव

शहर का नाम22 कैरेट सोना24 कैरेट सोना
दिल्ली80,340 रुपये87,630 रुपये
मुंबई80,190 रुपये87,480 रुपये
चेन्नई80,190 रुपये87,480 रुपये
कोलकाता80,190 रुपये87,480 रुपये
Advertisment

चांदी के भाव (प्रति किलोग्राम)

7 मार्च 2025 को चांदी का भाव 99,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछले दिन की तुलना में चांदी के दाम में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले दिन चांदी का भाव 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम था।

सोने की कीमत कैसे तय होती है?

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम: भारत में सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है। अगर वैश्विक बाजार में सोने की कीमत बढ़ती है, तो भारत में भी इसके दाम बढ़ जाते हैं।
  • रुपये की कीमत: अगर भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होता है, तो सोने की कीमत बढ़ जाती है।
  • टैक्स: सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स (जैसे जीएसटी) भी सोने की कीमत को प्रभावित करते हैं।
  • मांग और आपूर्ति: त्योहारों और शादियों के मौसम में सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे इसकी कीमत में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें- Honey Singh Indore: हनी सिंह के इंदौर कॉन्सर्ट से पहले फंसा पेंच, नगर निगम ने परमिशन देने से किया इनकार, अब क्या होगा

business news in hindi Gold Price Today gold rate today सोने की कीमत चांदी की कीमत gold rate today 22 carat gold rate today delhi gold rate today mumbai moneycontrol moneycontrol hindi gold 24 carat price गोल्ड प्राइस दिल्ली गोल्ड रेट मुंबई 24 कैरेट सोने की कीमत gold rate today mumbai 24 carat gold rate today delhi 22 carat 22 carat gold rate in mumbai gold rate today pune jaipur gold rate delhi gold rate gold price today in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें