Advertisment

Gold Rate Price: दिवाली करीब आते ही 80,000 के पास पहुंचा सोना, जानें आपके शहर में क्या हैं सोने के दाम?

Gold Rate Price: आज सोमवार (21 अक्टूबर) को सोने के भाव में तेजी आ गई है। सोने के भाव 80 हजार रुपए के पार पहुंच गया है।

author-image
Ujjwal Rai
gold price rate

gold price rate

Gold Rate Price: आज सोमवार (21 अक्टूबर) को सोने के भाव (Gold Rate Price) में तेजी आ गई है। सोने के भाव 80 हजार रुपए के पार पहुंच गया है। ज्वैलर्स के मुताबिक, त्योहारों के मौसम में बढ़ी हुई डिमांड के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है।

Advertisment

80,000 के करीब पहुंचा सोना

सोने की कीमतें (Gold Rate Price) की बात करें तो, भुवनेश्वर, मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 79 हजार 410 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमच 72 हजार 790 प्रति 10 ग्राम है।

दिवाली तक 80,000 होगा पार

एक्सपर्ट के मुताबिक दिवाली से पहले ही सोने (Gold Rate Price) के दाम 80,000 रुपए के स्तर को पार कर जाएगा।

21 अक्टूबर को सोने के दाम

शहर24 कैरेट सोने के भाव22 कैरेट सोने के भाव
दिल्ली79,56072,920
गुरुग्राम79,56072,920
लखनऊ79,56072,920
जयपुर79,56072,920
अहमदाबाद79,46072,820
पटना79,46072,820
मुंबई79,41072,790
चेन्नई79,41072,790
कोलकाता79,41072,790
बेंगलुरु79,41072,790
भुवनेश्वर79,41072,790
हैदराबाद79,41072,790
Advertisment

चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

वहीं, चांदी की कीमतें भी बढ़ गई हैं, जो 99 हजार 400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं। बता दें कि चांदी की कीमतें जल्द ही 1 लाख रुपए के स्तर को पार कर जाएगी।

ये भी पढ़ें...अमेरिका से टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक: इजरायल की ईरान पर थी हमले की प्लानिंग! टेलीग्राम पर एक चैनल ने किए शेयर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें