Advertisment

Gold Rate of Pakistan: एक तोला सोने का रेट 16 लाख रूपए ? जानिए पाक में सोना खरीदना क्यों है महंगा

author-image
Bansal News
Gold Rate of Pakistan: एक तोला सोने का रेट 16 लाख रूपए ? जानिए पाक में सोना खरीदना क्यों है महंगा

पाकिस्तान। Gold Rate of Pakistan भूखमरी और मंहगाई की मार सह रहे पाकिस्तान की समस्याएं कम नहीं हो रही है वहीं पर जब खाने -पीने के दामों की महंगाई के बाद सोना-चांदी के दामों की बात की जाए तो, यह दाम आसमान की बुलंदियां छू रहे है वहीं पर एक तोला सोना खरीदने के लिए 16 लाख से ज्यादा की कीमत चुकाना पड़ता है। बता दें कि, पाक में सोना ग्राम नहीं तोला के हिसाब से बिकता है।

Advertisment

जानिए क्या है सोना का भाव ?

आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान में एक तो प्रति ग्राम के हिसाब से और एक तोला के हिसाब से भाव जारी किए जाते हैं. इसके अलावा चांदी के रेट भी इसी तरह जारी किए जाते हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अभी पाकिस्तान में सोने के रेट सबसे ज्यादा हैं और इस रेट को ऑल टाइम हाई माना जा रहा है। बता दें कि, यहां इस समय एक तोला के रेट 1,64,150 प्रति तोला है. पाकिस्तान में हाल ही में प्रति तोला 250 रुपये और प्रति 10 ग्राम 214 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। इस तरह से आम आदमी के लिए सोना-चांदी के आभूषण खरीदना आसान नहीं है। पाकिस्तान में सोने के रेट 164,150 रुपये प्रति तोला और 140,732 प्रति 10 ग्राम हो गया है. यह रेट ऑल पाकिस्तान सर्राफा जेम्स और ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए है. वहीं, भारत में सोने की रेट की बात करें तो अभी भाव 54,305 प्रति 10 ग्राम हैं जबकि चांदी का रेट 67,365 रुपये प्रति किलो है।

जानें क्या होता है तोला और ग्राम में अंतर 

आपको बताते चले कि, पाकिस्तान में सोना -चांदी के दाम तीन गुना महंगा बिक रहा है तो वहीं पर तोला और ग्राम के बीच का अंतर अलग है। भारत में 10 ग्राम सोने को एक तोला माना जाता है और 10 ग्राम सोने के रेट को ही एक तोला सोना माना जाता है.  लेकिन, पाकिस्तान में प्रति ग्राम हिसाब से एक तोला में वजन 10 ग्राम से ज्यादा होता है, जिस वजह से एक तोला की रेट 10 ग्राम से काफी ज्यादा है

Pakistan पाकिस्तान gold price in pakistan Gold Rate in Pakistan Gold Rate of Pakistan Gold Rates one Tola Gold Rate one tola gold Rates Pakistan gold Rates पाकिस्तान में सोने के रेट पाकिस्तान सोने के रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें