भोपाल। Gold Rate News: केंद्र सरकार ने सोने और चांदी के साथ-साथ कीमती धातुओं से बने सिक्कों पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की गई है।
बता दें नया इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत है, जिसमें 10 प्रतिशत का मूल सीमा शुल्क BCD और ऑल इंडस्ट्री ड्यूटी ड्रॉबैक AIDC के तहत अतिरिक्त 5 प्रतिशत शामिल है। बता दें इसका असर (Gold Rate News) सोने-चांदी के भाव पर भी हुआ है।
बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में 24 जनवरी को सोने के भाव में उछाल आया है। बता दें कि 23 जनवरी को सोने के शाम के भाव की तुलना में 80 रुपए की तेजी देखने को मिली है।
अब (Gold Rate News) सोने का भाव 62435 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी के भाव में भी तेजी आई है। चांदी का भाव 70475 रुपए प्रति किलो हो गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 23 जनवरी से 164 रुपये की तेजी आई है।
दो दिन में इस तरह बढ़े दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी की सुबह को 999 वाले 24 कैरेट (Gold Rate News) सोने की कीमत 62435 रुपए हो गई।
जबकि 23 जनवरी की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट (Gold Rate News) सोने की कीमत 62355 रुपए थी। वहीं
24 जनवरी की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70475 रुपए हो गई। इसकी कीमत 23 जनवरी की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70311 रुपए थी।
संबंधित खबर:Happy Republic Day 2024 : 26 जनवरी पर अपनों को भेजें देशभक्ति भरे ये संदेश, Images, Quotes, Wishes
इसलिए हुई कीमतों में बढ़ोतरी
नया इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत है, जिसमें 10 प्रतिशत का मूल सीमा शुल्क BCD और ऑल इंडस्ट्री ड्यूटी ड्रॉबैक AIDC के तहत अतिरिक्त 5 प्रतिशत शामिल है।
बता दें कि 22 जनवरी से प्रभावी हो चुके इस दर का उद्देश्य आयात को विनियमित करना और घरेलू अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करना है।
इसके चलते बाजारों में (Gold Rate News) सोने-चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं।
कैरेट के अनुसार सोना
24 कैरेट सोना: 100% शुद्ध सोना
22 कैरेट सोना: 91.7% सोना
18 कैरेट सोना: 75.0% सोना
14 कैरेट सोना: 58.3% सोना
12 कैरेट सोना: 50.0% सोना
10 कैरेट सोना: 41.7% सोना