Advertisment

Gold-Silver Rate: मिलेगी खुशखबरी! बजट के बाद सस्ता होगा सोना, ये है सरकार की प्लानिंग

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर आने वाली है। आगामी बजट में सोने का भाव सस्ता हो सकता है।

author-image
Kalpana Madhu
Gold-Silver Rate: मिलेगी खुशखबरी! बजट के बाद सस्ता होगा सोना, ये है सरकार की प्लानिंग

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के खरीददारों के लिए एक अच्छी खबर आने वाली है। आगामी बजट में सोने का भाव सस्ता हो सकता है।

Advertisment

एक्सपर्ट्स और फाइनेंस मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को 15 पर्सेंट से नीचे लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिससे ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद गोल्ड की बढ़ रही तस्करी पर नकेल लग सके।

इंडिया बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार ड्यूटी कम होने से गोल्ड और सिल्वर के रेट सस्ते होंगे।

रुक सकती है स्मगलिंग

ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के महासचिव नितिन केडिया ने कहा कि इस कदम से तस्करी पर लगाम लगेगी। अगर सरकार जीएसटी को ही 18 पर्सेंट कर दे और कस्टम ड्यूटी जीरो तो स्मगलिंग पूरी तरह रुक सकती है।

Advertisment

अगर पुराने गोल्ड को देते वक्त 3 पर्सेंट GST हटा दिया जाए तो यह इंसेटिव बहुत बड़ा होगा, जो गोल्ड इंपोर्ट को भी कम कर देगा।

अभी ये है सोने-चांदी का भाव

सोने-चांदी में आज सुबह भी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोना 71,400 के नीचे गिर गया है। वहीं, चांदी तो अपने रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये सस्ती हो चुकी है।

[caption id="attachment_355842" align="alignnone" width="752"]Gold-Silver Rate Today Gold-Silver Rate Today[/caption]

Advertisment

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह सोना कल की क्लोजिंग 71,467 रुपये के मुकाबले हल्की बढ़त लेकर 77,500 रुपये पर खुला था, लेकिन फिर इसमें 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई और ये 71,390 के आसपास आ गया। इसके बाद यहां उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा था।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Rate) जारी नहीं किए जाते हैं।  22 Carat और 18 Carat गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट (retail rate) जानने के लिए 8955664433 पर Missed Call दे सकते हैं।

कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।  इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें