Gold Price Today: हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली,मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 164 रुपये की तेजी (Gold Price Rise) के साथ 48,866 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Comodity Exchange) में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 164 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,866 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,370 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा सौदों की लिवाली से सोना वाायदा कीमतों में तेजी आई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.29 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,835.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।