नई दिल्ली: त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है और उससे पहले ही सोने-चांदी की चमक में तेजी आने लगी है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार 9 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना ( Gold price ) 349 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50357 रुपये पर खुला। वहीं चांदी ( Silver price ) आज 351 रुपये प्रति किलो तेजी के साथ खुली। सर्राफा बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 60685 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिन के कारोबार मे सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी की कीमत भी 376 रुपये की तेजी के साथ 62,775 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची थी।
वायदा कीमतों में सोना मजबूत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 525 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है।
वायदा कीमतों में चांदी उछाल पर
वायदा बाजार में चांदी की कीमत शुक्रवार को 1,081 रुपये की तेजी के साथ 61,600 रुपये किलो हो गयी। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX ) में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 1,081 रुपये यानी 1.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,600 रुपये किलो हो गयी। इसमें 16,770 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों का कहना है घरेलू मांग में तेजी की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली थी यही कारण है कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई है।