Film The Last Show :फिल्म ‘द लास्ट शो’ की शूटिंग,फुटवियर की दुकान में नजर आए अभिनेता अनुपम खेर

भोपाल। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर anupam kher अपनी फिल्म ‘द लास्ट शो’ the last show की शूटिंग भोपाल Film The Last Show BHOPAL में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पल्लवी जोशी,सतीश कौशिक सहित हीरो हीरोइन शूटिंग करते नजर आ रहे है। आज राजधानी भोपाल के लखेरापूरा बाजार में द लास्ट शो फिल्म की शूटिंग की। शूटिंग के दौरान अनुपाम खेर एक फुटवियर की दुकान पर बैठे नजर आए और कुछ मिनटों के बाद शुटिग की करके वे दुकान से निकल गए। आप को बता दें कि फिल्म अभिनेता अनुपम खेर कुछ दिन पहले सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की थी।
मुलाकात को काफी अहम माना गया था
अनुपम खेर ने सीएम शिवराज सिंह की इस मुलाकात को काफी अहम माना गया था। सूत्रों के मुताबिक यह भी अटकलें हैं कि वे मध्यप्रदेश में कोई प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। अनुपम खेर मध्यप्रदेश में पिछले दो हफ्ते से शूटिंग कर रहे हैं उनकी इस मुलाकात को मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘द लास्ट शो’ की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सतीश कौशिक, वर्धन पुरी, पल्लवी जोशी, वृंदा खेर और गोदान कुमार जैसे सितारे नजर आ रहे है।
शूटिंग के लिए भोपाल में मौजूद है अमरीश पुरी के पोते
अमरीश पुरी के पोते और बॉलीवुड एक्टर वर्धन पुरी भी फिल्म ‘द लास्ट शो’ की शूटिंग के लिए भोपाल में है। उन्होंने बताया कि मेरे दादाजी एक ही बात कहा करते थे कि सिनेमा में क्लासिक मूवीज को देखो जैसे की बलराज साहनी और दिलीप कुमार की फिल्मों को देखो। मैं खुद इंडस्ट्री में ‘ये साली जिंदगी’ से डेब्यू करने से पहले तीन फिल्मों से रिजेक्ट किया जा चुका हूं।