Advertisment

इंदौर सराफा में सोना-चांदी में तेजी: सोना 95600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 97000 रुपए प्रति किलो पर पहुंची

Madhya Pradesh Indore Sarafa Market Gold Rate Today [20 May 2025]: इंदौर सराफा बाजार में सोमवार, 19 मई को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। सोना केडबरी 500 रुपए की बढ़त के साथ 95600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

author-image
BP Shrivastava
Gold Price Today

Gold Price Today

Gold Price Today: इंदौर सराफा बाजार में सोमवार, 19 मई को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। सोना केडबरी 500 रुपए की बढ़त के साथ 95600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी चौरसा भी 500 रुपए बढ़कर 97000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोने का वायदा 3239 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। चांदी का वायदा 32.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है। डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट 85.44 पर स्थिर है। मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाई है, जिससे वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी है। चीन के मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों ने भी बाजार पर असर डाला है। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव का प्रभाव उपभोक्ता और व्यवसायिक खर्च पर नजर आ रहा है।

Advertisment

इंदौर सोना मार्केट

इंदौर सराफा मार्केट में सोना 22 कैरेट 88000 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी आरटीजीएस और टंच 97200 रुपए प्रति किलो पर है। चांदी सिक्का 1105 रुपए प्रति नग बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Love Jihad New Case: MP में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला, निलोफर बनी श्रेया, हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया

उज्जैन में सोना के भाव

सोना केडबरी 95700 और चांदी पाट 97300 रुपए प्रति किलो के भाव पर है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

विजय शाह मामले की जांच के लिए SIT गठित: सागर आईजी प्रमोद वर्मा और डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह समेत 3 आईपीएस कमेटी में शामिल

Vijay Shah SIT Team

Vijay Shah SIT Team: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने SIT (Special Investigation Team) में सागर आईजी प्रमोद वर्मा और डिंडौरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह समेत तीन आईपीएस अफसरों को शामिल किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

gold price Gold Rate gold rate today Today gold rate indore gold rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें