Advertisment

Gold Price Today: सोने में फिर बढ़ी चमक, फटाफट जानें आज के रेट्स

Gold Price Today: सोने में फिर बढ़ी चमक, फटाफट जानें आज के रेट्स

author-image
News Bansal
Gold-Silver Rates Today:  सोने के भाव में आया उछाल, फीकी रही चांदी, जानें आज के क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: पिछले 5 दिनों से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद आज मामूली बढ़त दर्ज की गई है। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले महज 88 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर 49074 रुपये पर खुला। जबकि चांदी के भाव में 2370 रुपये प्रति किलो की उछाल देखी गई है।

Advertisment

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 136.00 रुपए की तेजी के साथ 48,760.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 937.00 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 68,532.00 के लेवल पर थी। बता दें चांदी की कीमतें केवल 2 दिनों में ही 2000 रुपये से अधिक बढ़ गई है।

पिछले सत्र में सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं चांदी 1.8 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां गोल्ड के रेट्स में गिरावट देखने को मिली है. आज अमेरिकी में गोल्ड 2.66 डॉलर की गिरावट के साथ 1,842.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी 0.37 डॉलर की गिरावट के साथ 26.13 डॉलर के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

2020 में गोल्ड की डिमांड में आई गिरावट

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2020 के दौरान सोने की मांग में 35.34 फीसदी की जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान भारत में 446.4 टन गोल्ड की मांग रही, जो 2019 में 690 टन से ज्‍यादा रही थी. कोरोना संकट के बीच भारत में अगस्‍त 2020 के दौरान सोने के दाम ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. इसके बाद लगातार इसकी कीमतों में उठापटक जारी रही। इस वजह से भी भारत में इसकी मांग कम रही। हालांकि इस समय इसका भाव अगस्‍त के उच्‍चस्‍तर से करीब 7,000 रुपये नीचे चल रहा है। ऐसे में अब इसकी मांग में बढ़त की उम्‍मीद की जा रही है।

Advertisment
aaj ka gold price Gold Price Today Gold Silver Price Today International gold price aaj sone ka bhav global Gold rates आज चांदी का भाव आज का सोने का भाव global market discount on gold Gold and silver prices fell
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें