नई दिल्ली: एक फिर सोने की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है। बढ़त के साथ सोना 52,760 तक पहुंच गया है। कल सोना 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ और आज सुबह 260 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में ही सोने की कीमत करीब में 260 रुपये की बढ़त के साथ शुरु हुई। जिसके अनुसार 52,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा है।
इसे भी पढ़ें- डीजल के दाम में गिरावट, जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट
भोपाल में आज का भाव
आज का भाव कल का भाव बदले दर
1 ग्राम (22 कैरेट) – 5,025 5,000 25
8 ग्राम (22 कैरेट) – 40,200 40,000 200
1 ग्राम (24 कैरेट) – 5,276 5,250 26
8 ग्राम (24 कैरेट) – 42,208 42,000 208
खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
सोना खरीदने से पहले उसकी कीमत, संभावित कीमतों की जानकारी जरूर जान लें। सोना खरीदते समय शादी का सीजन, त्यौहार का भी खास ध्यान दें इस दौरान खरीदने से बचें। त्योहार और शादी के सीजन के दौरान सोना के दाम में बढ़ोत्तरी सामान्य दिन की अपेक्षा ज्यादा दर्ज की जाती है।