/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-27-at-17.47.34.jpeg)
Gold Price Today: शुक्रवार देर रात सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। विशेषकर सोना तो बीते आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, अगर बात सोने के रिकॉर्ड (Gold Rate Today) स्तर की बात हो तो अगस्त 2020 के बाद से Gold की कीमत (Gold Rate) में 10 हजार रुपये तक सस्ता हुआ है। दरअसल, सोना 48 हजार के नीचे फिसलते हुए 47,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी की कीमतें 69600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
मार्केट विशेषज्ञों की बात करें तो सोने में आई इस गिरावट को देखते हुए फिलहाल खरीदारी का अच्छा मौका है। आने वाले दिनों में कीमतों में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने-चांदी का भाव
राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 342 रुपये की गिरावट के साथ 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके साथ ही चांदी में भी 2,007 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67,419 रुपये प्रति किलो ग्राम पर थमी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,941 रुपये पर और चंदी 69,426 रुपये के भाव पर बंद हुई थी।
सराफा बाजार में सन्नाटा
सराफा बाजार में हालांकि कीमतों में गिरावट के बाद भी थोड़ा सन्नाटा छाया हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि गिरावट को देखते हुए उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और गिरावट आएगी। इसके चलते ही अभी खरीदारी थोड़ी कमजोर है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें