Advertisment

Gold Price Today: आज फिर फिसली सोने की कीमत, चांदी में मामूली गिरावट, जानें क्या हैं आज के भाव

Gold Price Today: आज फिर फिसली सोने की कीमत, चांदी में मामूली गिरावट, जानें क्या हैं आज के भाव

author-image
News Bansal
Gold Silver Rate: सोने लुढ़का, चांदी की बढ़ी चमक, जानें नई कीमत

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। आज बुधवार को मार्केट खुलते हैं सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार 24 फरवरी 2021 को सोने के भाव में 148 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट दर्ज की गई।

Advertisment

एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.06 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 46,830 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि चांदी वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 69,583 रुपये प्रति किलो पर थी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज उछलकर 1,807 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, चांदी की बात करें तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में आज चांदी का भाव 27.63 डॉलर प्रति औंस पर जस का तस रहा।

आइए जानें सोने और चांदी की नई कीमतें

आज का सोने का भाव (Gold Price Today, 24 February 2021) - बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 148 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। .

आज का चांदी का भाव (Silver Price Today, 24 February 2021) - बुधवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में अब चांदी की कीमत 886 रुपये गिरकर 68,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

Advertisment
business news in hindi Gold Gold Price Today gold rate today todays gold price सोने का भाव आज सोने का भाव gold business आज का सोने का भाव todays gold price in india गोल्ड प्राइस टुडे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम सोने का ताजा भाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें