Gold Price Today: भारतीय बाजारों में आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सराफा बाजारों में मंगलवार को सोने के भाव में 337 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही चांदी के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात की जाए तो दिल्ली सराफा बाजारों में सोना 46,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में भी आज सोना-चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, भारतीय बाजारों सोने की कीमतों में तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी का असर है।
सोने की नई कीमतें (Gold Price, 23 February 2021)
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को 99.9 ग्राम शुद्धता वाला सोना अब 46,372 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव आज उछलकर 1,808 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 23 February 2021)
चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इसके कीमती धातु के दाम 1,149 रुपये उछलकर 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।
बीते 6 महीनों में 9000 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने के दाम बीते 6 महीने में 9000 रुपए घट चुके हैं। MCX पर सोना फ्यूचर 0.24 प्रतिशत बढ़कर 46,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। अगस्त में इसी सोने के रेट 56200 रुपए थे।
वहीं मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने के रेट में करेक्शन होने से इस साल डिमांड बढ़ेगी। सोने की कीमतों में 58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है। चांदी के लिए यहां तक अनुमान है कि यह 1 लाख रुपए का लेवल टच करेगी। MCX पर चांदी का मार्च वायदा करीब 69, 300 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है। इस साल जून तक MCX गोल्ड 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है। MCX पर चांदी साल 2021 में 1 लाख रुपये प्रति किलो का लेवल छू सकती है, जून तक चांदी 80,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।