Advertisment

Gold Price Today: सोने की कीमतों में फेरबदल, चांदी हुई महंगी, फटाफट जानें नए भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में फेरबदल, चांदी हुई महंगी, फटाफट जानें नए भाव

author-image
News Bansal
Gold Price Today: सोना खरीदने का बढ़िया मौका, दाम फिर 45,000 के नीचे आए, चांदी 1000 रुपये सस्ती

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति है। मामूली गिरावट तो मामूली बढ़ोतरी चल रही है। वहीं गुरुवार को राजधानी में सोना 47,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सोना 47,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Advertisment

इसके साथ ही चांदी चांदी भी 454 रुपये के उछाल के साथ 69,030 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंख् गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,576 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी। आज सोना 111रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 47842 रुपये पर खुला वहीं, चांदी 1021 रुपये गिरकर 67962 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें

बता दें बजट से लेकर अब तक सोना 1551 रुपये तक सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 1764 रुपये कमजोर हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,844 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी लाभ के साथ 27.18 डॉलर प्रति औंस हो गया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में उछाल के कारण आज भारतीय बाजारों में भी सोना-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका में प्रोत्‍साहन पैकेज को लेकर उम्‍मीदों और डॉलर में कमजोरी का रुख बने रहने के कारण सोना ऊपर की ओर बढ़ रहा है।

Advertisment
gold price Gold Price Today gold rate today Silver Price Today आज का सोने का भाव todays gold silver price gold prices falls today silver becomes expensive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें