/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-18-at-11.49.22.jpeg)
Gold Price today: सोने के दाम में फरवरी के शुरूआत से ही लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 717 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 46,102 रुपये पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 1,274 रुपये की कमी के साथ 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। पिछले कारोबार में सोना 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 1,274 रुपये की कमी के साथ 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,786 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। वायदा बाजार की बात करें तो बुधवार को सोना 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,662 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX) में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 237 रुपये की गिरावट के साथ 46,662 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
क्यों दर्ज हुई गोल्ड में गिरावट
सीनियर मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज गोल्ड की कीमतें बहुत तेजी से गिरीं. इसका असर भारतीय बाजारों में साफ दिखाई दिया. नतीजतन दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का हाजिर भाव 717 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया। उन्होंने बताया कि डॉलर की कमजोरी के कारण भी भारतीय बाजारों में गोल्ड के दामों पर असर पड़ रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें