Advertisment

Gold price today: सोने के भाव में गिरावट, सराफा बाजार में खरीदारों की भीड़

Gold price today: सोने के भाव में गिरावट, सराफा बाजार में खरीदारों की भीड़

author-image
News Bansal
Gold Silver Rate: चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट,सोने के बढ़े भाव, जानें नई कीमत

भोपाल: राजधानी के सराफा बाजार में 23 कैरेट सोने के भाव 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 67 हजार रुपये प्रति किलो पर रही। सराफा बाजर में सोने के दाम में लगातार दो दिनों से आ रही गिरावट के कारण ग्राहकी बढ़ गई। सोने के दाम गिरने से उन लोगों को राहत मिली है जिन परिवारों में शादी है। वहीं कारोबारियों की बात करें तो उन्होंने सोने की कीमतों में स्थिरता बनी रहने की उम्मीद भी जताई है।

Advertisment

पिछले 6 महीने में 10 हजार रुपये तक गिरे सोने के दाम

पिछले छह महीने में सोने के भाव में 10 हजार रुपये तक की कमी आई है। सात अगस्त 2020 तक सोना 58 हजार रुपये एवं चांदी के भाव 70 हजार रुपये के पार पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद गिरावट का दौर चला। लेकिन फरवरी में दोनों के ही भाव काफी राहत दे रहे हैं।

शनिवार को कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया था। हालांकि, सराफा एसोसिएशन ने बंद को लेकर हामी नहीं भरी थी, किंतु किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी, जो दोपहर 1 बजे बाद खुलने लगी। इसके बाद ग्राहक भी खरीदारी करने पहुंचे। देर शाम तक बाजार में अच्छी ग्राहकी रही।

9 महीने के निचले स्तर पर सोना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। सोने की कीमतें दिल्ली सराफा बाजारों में 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल चुका है। MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है। साल की शुरुआत में सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार जाएगा। लेकिन अब शॉर्ट टर्म में एक्सपर्ट्स सोने-चांदी को लेकर ज्यादा बुलिश नहीं है।

Advertisment
Bansal News MP CG bansal news bhopal aaj ka gold price Gold Price Today gold silver price Gold Price Today Hindi Gold and Silver Price Update aaj gold ka rate gold silver price falls today aaj ka silver price sarafa bazar silver price in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें