Gold Price Today: सोने की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव की स्थिति है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद रहा लेकिन गुरुवार को भी सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव दर्ज किया गया था। सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में 483 रुपये की बढ़त के साथ 45,418 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।
इसके अलावा पांच अगस्त, 2021 के वायदा का सोना गुरुवार को 391 रुपये की बढ़त के साथ 45,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस हफ्ते सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई हो लेकिन पिछले 8 महीनों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है।
इस हफ्ते सोने में आई 307 रुपये की तेजी
इस सप्ताह सोने के भाव में तेजी दर्ज हुई है। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 29 मार्च को MCX पर चार जून, 2021 वायदा के सोने की कीमत 44,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 45,111 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस सोने की कीमत में इस हफ्ते 307 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज हुई है।