Advertisment

Gold Price Today: आज फिर सोने-चांदी में भारी गिरावट, 45000 के नीचे आया भाव, जानें 10 ग्राम का रेट

Gold Price Today: आज फिर सोने-चांदी में भारी गिरावट, 45000 के नीचे आया भाव, जानें 10 ग्राम का रेट

author-image
News Bansal
Gold Price Today: आज फिर सोने-चांदी में भारी गिरावट, 45000 के नीचे आया भाव, जानें 10 ग्राम का रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में आज मार्केट खुलते ही भारी गिरावट दर्ज की गई। भारतीय बाजारों की बात करें तो सोना 45,000 के स्तर से नीचे फिसल गया है। वहीं MCX पर सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 44,981 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है। अगर चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में चांदी 1.4 फीसदी लुढ़ककर 66,562 प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Advertisment

पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव

पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी। शुक्रवार को तेजी के साथ सोने की कीमत हाजिर भाव 168 रुपये की तेजी के साथ 44,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.07 डॉलर की गिरावट के साथ 1,740.26 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं, चांदी का कारोबार 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 25.74 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

आज प्रमुख शहरों में 10 ग्राम 22 कैरेट-24 कैरेट सोने की कीमत….

चेन्नई

10 ग्राम सोने 22 कैरेट सोने की कीमत-रु42,490

10 ग्राम सोने 24 कैरेट सोने की कीमत-रु46,350

मुंबई

10 ग्राम सोने 22 कैरेट सोने की कीमत-रु43,920

10 ग्राम सोने 24 कैरेट सोने की कीमत-रु44,920

नई दिल्ली

10 ग्राम सोने 22 कैरेट सोने की कीमत-रु 44,390

10 ग्राम सोने 24 कैरेट सोने की कीमत-रु48,390

लखनऊ

10 ग्राम सोने 22 कैरेट सोने की कीमत-रु44,390

10 ग्राम सोने 24 कैरेट सोने की कीमत-रु48,390

अहमदाबाद

10 ग्राम सोने 22 कैरेट सोने की कीमत-रु44,370

10 ग्राम सोने 24 कैरेट सोने की कीमत-रु46,370

Advertisment
चैनल से जुड़ें