Advertisment

Gold Price Today: फरवरी में 2,400 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आज क्या हैं सोने-चांदी का भाव

Gold Price Today: फरवरी में 2,400 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आज क्या हैं सोने-चांदी का भाव

author-image
News Bansal
Gold Price Today: फरवरी में 2,400 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आज क्या हैं सोने-चांदी का भाव

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव के बाद आज फिर दाम में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 271 रुपये सस्ता होकर 46,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, वहीं चांदी भी 936 रुपये लुढ़क कर 67764 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। पूरे हफ्ते की बात करें तो इस हफ्ते सोना 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है और चांदी के दाम में भी 2500 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisment

दिल्ली सर्राफा बाजारों में आज 45,568 प्रति 10 ग्राम रहा सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

अबतक फरवरी में 2,400 रुपये सस्ता हुआ सोना

1 फरवरी 2021 से अब तक MCX पर सोना 48394 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था, इसके बाद आज सोना 45,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। 1 फरवरी से 19 फरवरी तक सोना 2400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। अगर 1 जनवरी 2021 से सोने की कीमतों की बात करें तो सोना 4200 रुपये तक सस्ता हो चुका है।

9 महीने के निचले स्तर पर सोना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं। MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है। साल की शुरुआत में सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार जाएगा। लेकिन अब शॉर्ट टर्म में एक्सपर्ट्स सोने-चांदी को लेकर ज्यादा बुलिश नहीं है।

Advertisment
gold silver price in hindi Gold Silver Price Today Gold silver price today in hindi todays silver price todays gold price todays gold rate Gold price falls price of gold silver falls todays silver rates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें