Advertisment

Gold Price today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानें क्या हैं आज के रेट्स

Gold Price today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानें क्या हैं आज के रेट्स

author-image
News Bansal
Gold Price Today: खुशखबरी, सोने में आई अच्छी-खासी गिरावट, चांदी के भाव में भी कमी, जानिए क्या रह गए दाम

Gold Price Today: गुरुवार को सोने की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर आज सोना 110 रुपये गिरकर 47,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी 397 रुपये की तेजी के साथ 69,940 रुपये पर ट्रेड कर रही है। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 45,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही, वहीं चांदी 886 रुपये गिरकर 68,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

Advertisment

इंटरनेशनल बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में सोने का कारोबार 6.21 डॉलर की गिरावट के साथ 1,796.87 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं, चांदी का कारोबार 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 27.99 डॉलर के लेवल पर था।

इस हफ्ते 400 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना

अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोने में 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। सोना MCX पर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 9700 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस हफ्ते सोना अबतक 400 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

उच्चतम स्तर से 9800 रुपये सस्ती हुई चांदी

1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9800 रुपये सस्ती है।

Advertisment
business news in hindi Aaj Ka Sone Ka Bhav Gold Price Today Gold Rate todays gold price आज का चांदी का भाव आज का सोने का भाव gold price (Metropolitan city) gold price preview gold price recap
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें