नई दिल्ली: बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। MCX एक्सचेंज पर बुधवार को अक्टूबर वायदे की सोने की कीमत 0.48 फिसद या 247 रुपये की गिरावट के साथ सोना 51, 106 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने की वैश्विक कीमतों में भी बुधवार सुबह गिरावट देखी गई। वहीं दिसंबर वायदे की सोने की कीमत MCX पर इस समय 0.51 फीसद या 263 रुपये की गिरावट के साथ 51,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके साथ ही चांदी की कीमतें भी लुडक गई हैं। आज सुबह गिरावट के साथ 68056 रुपये के भाव पर खुली। वहीं दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 605 रुपये की गिरावट के साथ 67889 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेंड पर रही।
एक्सपर्ट्स का कहना- gold and silver की कीमतों में इस वजह से आई गिरावट
दुनिया की बड़ी रिसर्च एजेंसी जेफरीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने की कीमतें गिरी है। उनका मानना है कि अगर मौजूदा स्तर से डॉलर और मज़बूत होता है तो सोने की कीमतें 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ सकती है। ऐसे में सोने में तेज बिकवाली की संभावना है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 51,867 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 51,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे। इस दौरान कीमतों में 122 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। वहीं गोल्ड ( gold) की तरह चांदी ( silver ) की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 69,325 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 69,665 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।