Advertisment

सोने-चांदी में गिरावट का दौर: सोना-चांदी में 1300-1300 रुपए की कमी आई, इसलिए गिर रहे रेट

Gold Price (Sona Chandi Ka Bhav) 16 May 2025 Indore Update: इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार, 15 मई को भी सोने-चांदी के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। केडबरी सोना 1300 रुपए गिरकर 94,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया

author-image
BP Shrivastava
Indore Gold Price

Indore Gold Price

हाइलाइट्स

  • इंदौर में सोना 94,500 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • इंदौर में चांदी 96,200 रुपए प्रति किलो
  • अमेरिका-चीन में व्यापार तनाव में नरमी
Advertisment

Indore Gold Price: इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार, 15 मई को भी सोने-चांदी के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। केडबरी सोना 1300 रुपए गिरकर 94,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी चौरसा भी 1300 रुपए की कमी के साथ 96,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

सराफा कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में आई नरमी से निवेशकों का रुझान शेयर और अन्य जोखिम वाले बाजारों की ओर बढ़ा है। इससे सोना-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग घट गई है। साथ ही, डॉलर की मजबूती और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी ने भी कीमतों पर दबाव डाला है।

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के भाषण और बांड यील्ड में आई बढ़ोतरी का असर वैश्विक कीमती धातुओं पर पड़ा है। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच कुछ राहत की बातें होने के बावजूद, उच्च शुल्क अभी भी लागू हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।

Advertisment

इंदौर सोना-चांदी भाव

  •  22 कैरेट सोना: 86,800 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चांदी टंच: 96,200 रुपए प्रति किलो
  • चांदी सिक्का: 1,105 रुपए प्रति नग

ये भी पढ़ें:  Bhopal Banganga Accident: भोपाल से होगी प्रदेशभर की बसों की निगरानी, बीमा-फिटनेस खत्म होते ही जाएगा अलर्ट मैसेज

उज्जैन सोना-चांदी भाव

  • सोना केडबरी: 94,600 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चांदी पाट: 96,500 रुपए प्रति किलो
Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

एमपी में 17 मई से गर्म हवाएं चलेंगी: इंदौर-उज्जैन समेत 21 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, भोपाल में बादल छाए

MP Weather Alert Today

MP Weather Alert Today: मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के बीच लोगों को गर्मी से निपटना होगा। मौसम विभाग ने शनिवार, 17 मई से उत्तरी हिस्से के जिलों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि भोपाल, ग्वालियर में गर्मी रहेगी, हालांकि शाम को बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
gold price Gold Rate gold rate today Today gold rate Indore Gold Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें