/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-28-at-17.53.05.jpeg)
Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजारों में बुधवार को सोना 231 रुपये गिरकर 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं चांदी की बात करें तो 256 रुपये गिरकर 65, 614 रुपये पर खुली। गुरुवार को सोना 109 रुपये की गिरावट के साथ 48,183 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने पिछले कारोबारी सत्र में 48,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 146 रुपये टूटकर 65,031 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,177 रुपये प्रति किलोग्राम का था। सोने-चांदी के भावों में गिरावट की वजह कमजोर जिमांड और वैश्विक बाजारों में गिरावट की वजह दर्ज की गई है।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ था और चांदी का भाव 65, 870 रुपये प्रति किलो रहा था। बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 8 पैसे की मजबूती देखी गई थी।
वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी का भाव
अंतरराष्टीय बाजार में सोना-चांदी का भाव लगभग 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस पर रहे। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें